केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को देश का आम बजट पेश किया. इसको लेकर कांग्रेस की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ये जनता से कटा हुआ बजट है. चिदंबरम ने कहा, ""वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बेरोजगारी, गरीबी, असमानता का एक बार भी जिक्र नहीं किया. बजट से गरीब, बेरोजगार युवा, करदाताओं के कोई लाभ नहीं हुआ.""
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, नई कर व्यवस्था को 'डिफॉल्ट' विकल्प बनाना अनुचित है. आम करदाता को पुरानी कर व्यवस्था में जो मामूली सामाजिक सुरक्षा मिलती थी, यह उस पर चोट है. उन्होंने कहा, यह एक संवेदनहीन बजट है, जिसने अधिकतर लोगों की उम्मीदों को ठेस पहुंचाई है.
#Budget2023 #PChidambaram #NirmalaSitharaman #Congress #PMModi #BJP #FinanceMinister #BudgetSession #UnionBudget2023 #UnionBudget #ModiGovt #HWNews